-->
धार:भारतीय सनातन संघ मातृशक्ति वाहिनी द्वारा फाग महोत्सव धारेश्वर प्रांगण में मनाया गया।

धार:भारतीय सनातन संघ मातृशक्ति वाहिनी द्वारा फाग महोत्सव धारेश्वर प्रांगण में मनाया गया।

धार डेस्क

धार - महोत्सव में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिवानी सिंह सिसोदिया मौजूद रही।
सर्व प्रथम  राधा कृष्ण व श्री राम जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर व दीप प्रज्जलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में धार  जिला अध्यक्ष संयुक्ता कटारे द्वारा अतिथियों का स्वागत श्रीफल व दुपट्टा पहनाकर किया गया । इसके पश्चात  जिला अध्यक्ष संयुक्ता कटारे द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा बताई गई जिसके बाद धार जिले की टीम द्वारा फूलों की होली व गुलाल की होली खेली गई। श्री राधा कृष्ण के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की आयोजक- धार जिला अध्यक्ष संयुक्ता कटारे, बबीता मुकाती, अंकिता राठौर, देवकी यादव, ऋषिका जोशी, ज्योति राठौर,गायत्री खत्री, निधि अलावा, संगीता प्रजापति, अंजू दीदी व  अन्य सदस्यों ने उपस्थित रहकर  कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->