नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर पहुंचे कर्मचारी को प्रताड़ित करने के मामले में नगर परिषद।

नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर पहुंचे कर्मचारी को प्रताड़ित करने के मामले में नगर परिषद।

रतलाम डेस्क

दैनिक सवेरा द्वारा प्रमुखता से उठाए गए सफाईकर्मी को प्रताड़ित किए जाने के मामले को लेकर नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे नगर परिषद कार्यालय।

सैलाना
नगर परिषद सैलाना के एक सफाईकर्मी द्वारा परिषद के ही एक अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप पिछले दिनों वीडियो के माध्यम से लगाया था। जिसमें उसने समस्या का निराकरण ना होने पर फांसी लगाकर जान देने की भी बात कही थी।
आज इस मामले को लेकर सैलाना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए।

विधायक कमलेश्वर ने कहा कोई भी परेशान करे मुझे बताओ।
नगर परिषद पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कर्मचारियों से कहा कि यदि आपको कोई भी परेशान करे तो मुझे बताएं,किसी के भी दबाव में काम करने की जरूरत नहीं है।
विधायक डोडियार ने कहा - अभी सफाई कर्मियों की समस्या देखने आया हूं, यहां सफाई कर्मियों को बहुत परेशान प्रताड़ित किया जा रहा है यह अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कर्मचारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा - किसी भी प्रकार का बहाना नहीं चलेगा।किसी को दबाना नहीं और गलत काम करना नहीं। हमारे पास सभी का इलाज है हम 10 साल से सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं, हमारे लिए यह छोटी समस्या है मेरे पास अब शिकायत आनी नहीं चाहिए।

सैलाना का हर एक व्यक्ति मेरा रिश्तेदार है - विधायक डोडियार
सैलाना के हर व्यक्ति को अपना रिश्तेदार बताते हुए डोडियार ने कहा कि मैं हर एक के यहां जाऊंगा चाय पिऊंगा,खाना खाऊंगा।

जिस अधिकारी पर सफाईकर्मी द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है उसके लिए कहा कि यहां काम करना है तो ठीक से करना होगा वरना मैं सबका इलाज करना जानता हूं।


काम से बंद की गई महिला सफाईकर्मियों के संबंध में भी मांगी जानकारी। कहा -कल मैं भी सफाई करने आऊंगा।
विधायक डोडियार ने 5 महिला सफाई कर्मियों को किस कारण बंद किया इसकी भी लिखित में जानकारी मांगी। और कहा कि -
सफाईकर्मी महिला मेरी बहने हैं, देखता हूं इन्हे कौन काम करने से रोकता है। मैं खुद काम करूंगा इनके साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नव निर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार ने क्या कहा देखे विडियो

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->