-->
अलीराजपुर:वर्ष 2025 की अबतक की अवैध शराब के विरूद्ध जिले की दूसरी सबसे बडी कार्यवाही।

अलीराजपुर:वर्ष 2025 की अबतक की अवैध शराब के विरूद्ध जिले की दूसरी सबसे बडी कार्यवाही।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

थाना कोतवाली क्षैत्रान्‍तर्गत अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही।

1385 पेटी शराब कीमती 32 लाख 22 हजार रूपये की जप्‍त।

02 आरोपी गिरफतार एवं 01 वाहन कीमती 15 लाख रूपये का जप्‍त किया गया।

अलीराजपुर- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना कोतवाली क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 22.04.2025 की रात्रि मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सोनू सितोले को कस्‍बा भ्रमण के दौरान मुखबीर ‌द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आंबुआ रोड तरफ से अलीराजपुर की ओर अवैध शराब परिवहन संबंधी वाहन आ रहा है, तभी अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी अधीनस्‍थ टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये मार्ग आंबुआ रोड पर पहुंचकर आंबुआ की ओर से आ रहे वाहनों की घेराबंदी हेतु नाकेबंदी की कार्यवाही की गई, तभी पुलिस टीम को आंबुआ की तरफ से अलीराजपुर  की ओर टृक वाहन आते हुये दिखाई दिया। पुलिस टीम को देख वाहन चालक व उसका एक अन्‍य साथी भागनें का प्रयास करनें लगे, जिसे पुलिस टीम के द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही कर पकडा वाहन चालक से नाम/पता पूछते वाहन चालक ने अपना नाम कमल पिता केकडीया डावर 38 साल, निवासी ग्राम कोडी थाना टाण्‍डा जिला धार तथा उसके अन्‍य साथी ने अपना नाम जीवन पिता नारायणसिंह पंवार 40साल, निवासी बिचोलिया इंदौर का होना बताया। दोनों से वाहन क्रमांक MP09 HG 4174 मे परिवहन किये जा रहे माल के बारे मे सख्‍ती से पूछताछ करते उनके द्वारा वाहन में बीयर की पेटीयां होना बताया पुलिस टीम के द्वारा उक्‍त टृक की तिरपाल हटाकर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में माउण्‍ट 6000 कंपनी की बीयर की पेटीयां बडी मात्रा भरी हुई थी। शराब के संबंध वैधानिक दस्‍तावेजों के बारे में पूछताछ करते उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया गया। 
पुलिस टीम के द्वारा घटनास्‍थल से वाहन मय अवैध शराब के अपने कब्‍जे मे लेते हुये आरोपीयों को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाने पर लाया गया व वाहन से पेटीयां उतारकर गिनती की गई।  वाहन क्रमांक MP09 HG 4174 मे 1385 पेटी माउण्‍ट 6000 कंपनी की 16620 लीटर कीमती 38 लाख 22 हजार एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्‍त वाहन कीमती 15 लाख रूपये का विधिवत जप्‍त करते हुये,  वाहन चालक कमल पिता केकडीया डावर 38 साल, निवासी ग्राम कोडी थाना टाण्‍डा जिला धार एवं उसके अन्‍य साथी जीवन पिता नारायणसिंह पंवार 40साल, निवासी बिचोलिया इंदौर को गिरफतार कर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 195/2025, धारा 34(2),36, 46 आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। 
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि वर्ष 2025 में अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर पुलिस की अबतक की दूसरी सबसे बडी कार्यवाही कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा की गई है। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर की लगातार निगाह बनी होकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले मे अबतक कुल 436 प्रकरणों में 48895 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 1 करोड 79 लाख रूपये की जप्‍त की जा चुकी है तथा अवैध शराब परिवहन में करीबन 1 करोड 15 लाख रूपये से अधिक के 10 वाहन भी जप्‍त किये गये हैं।  थाना कोतवाली क्षैत्रान्‍तर्गत की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक सोनू सितोले, उनि पवन वास्‍केल, सउनि जयेन्‍द्र नायक, प्रआर घमरसिंह, प्रआर सुनिल, प्रआर हनुमंत, आर राकेश,  आर रविन्‍द्र एवं आर राजेन्‍द्र का सराहनीय योगदान रहा है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->