आम्बुआ में शुरू हुई आतिक्रमण हटाओ मुहिम

आम्बुआ में शुरू हुई आतिक्रमण हटाओ मुहिम

आलीराजपुर डेस्क

संवाददाता:- वैभव जाधव

आम्बुआ-5 जनवरी को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।इस दौरान आम्बुआ बस स्टेंड व लोहार मोहल्ले की लगभग चालीस अवैध गुमटियां, घर व फुटपाथ पर लगने वाले ठेले व अस्थायी दुकानों को हटाया गया।वहीं सड़क किनारे स्थित कई दुकानदारों को अपने दुकान परिसर से बाहर सड़क का अतिक्रमण कर सामानों को न लगाने की कड़ी हिदायत दी गई।
इसके अलावा सड़क पर किनारे नालियों पर ओटले बनाकर किया गया अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से परिषद के द्वारा हटाया गया इस मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी, नायब तहसीलदार अंजू डावर,पुलिस थाना आम्बुआ के जवान मौजूद सचिव नवल सिंह डुडवे थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर सहित पूरा दल बल साथ रहा।अब देखने वाली बात होगी कि आम्बुआ में हटायें अतिक्रमण से कितनी हद तक ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाए सुधरती हैं।

हमारे द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई है और अभी कार्यवाही जारी है मंगलवार बाजार का दिन होने से बुधवार ओर कार्यवाही की जाएगी 
नायब तहसीलदार:- अंजू डावर

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->