आम्बुआ : मंडल में हिंदू सम्मेलन की युद्ध स्तर पर तैयारी।

आम्बुआ : मंडल में हिंदू सम्मेलन की युद्ध स्तर पर तैयारी।

आलीराजपुर डेस्क

संवाददाता:- वैभव जाधव

घर घर जाकर निमंत्रण पत्र रूद्राक्ष व भगवा ध्वज के साथ भारत मांता की तस्वीरों का वितरण।

आम्बुआ:- आगामी दिनों में जिले सहित ग्रामीण हिंदू धर्म समितियों के मंडल स्तर पर विशाल आयोजन की तैयारी आम्बुआ मंडल द्वारा किए जा ने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
हमारे संवाददाता को आम्बुआ हिंदू धर्म समिति के संयोजक अजय बघेल ( गुड्डू) ने बताया कि आगामी 4 जनवरी को आम्बुआ मंडल के लगभग 10 ग्रामों के वनवासी हिंदू धर्म को मानने वाले परिवारों का एक विशाल हिंदू धर्म सम्मेलन आम्बुआ में पुराने पत्थर कारखाने के मैदान जोकि आम्बुआ -- जोबट तिराहे के पास स्थित है पर होने जा रहा है, जिसमें आमंत्रण हेतु आयोजन समिति के कार्यकरता युद्ध स्तर पर दिन रात जुटे हुए हैं,वे ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह सुबह पहुंच कर प्रत्येक हिन्दू धर्मावलंबियों के घरों तक पहुंच कर प्रत्येक परिवार को एक डंडा जिसमें लगाने हेतु झंडा और अभिमंत्रित करके लाए गए पवित्र रूद्राक्ष उसका धार्मिक तथा वैज्ञानिक महत्व बता कर दिया जा रहा है,यही नहीं रूद्राक्ष को लाल धागे में पिरो कर घर के प्रत्येक सदस्य को पहनाया जा रहा है, उसके महत्व को समझाया जा रहा है, स्मरण रहे कि कुबरेश्रवर धाम सिहोर के संस्थापक पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा शिव महापुराण कथा में भी रूद्राक्ष के महत्व को समझाया जाता है तथा कुबरे‌श्रृवर धाम सिहोर ( हेमाचितावलिया) में निशुल्क रूद्राक्ष वितरण किया जा रहा है,जिसके उपयोग से अनेक साध्य असाध्य बीमारियों में लाभ भी प्राप्त हो रहा है यही रुद्राक्ष हिंदू धर्म सम्मेलन के कार्य कर्ता भी वितरण के साथ साथ उन्हें विधि पूर्वक गले में धारण भी करवा रहे। जिसका असर आगामी समय में दिखाई देगा, विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->