सैलाना : समुदाय विशेष के परिवार ने शीतला माता मंदिर के सामने हो रहा सड़क निर्माण का कार्य रोका।
Tuesday, November 5, 2024
Edit
सैलाना - नगर के वार्ड क्रमांक 8 में कल से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था जिसके अंतर्गत पहले से बनी हुई सीसी रोड पर डामर चढ़ाने का कार्य किया जा रहा था।
लेकिन, कल जैसे ही अंबेडकर मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर के सामने सीसी रोड़ पर डामरीकरण का कार्य करने कर्मचारी पहुंचे तो यहां रह रहे समुदाय विशेष के परिवार ने मंदिर के सामने कार्य करने से रोक दिया
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि - जब डामरीकरण का कार्य करने कर्मचारी पहुंचे तब वार्ड में निवासरत एक मात्र समुदाय विशेष के परिवार ने कर्मचारियों को शीतला माता मंदिर के सामने सीसी रोड़ पर डामरीकरण का कार्य करने से यह कहते हुए रोक दिया कि - यह हमारी जगह है, यहां निर्माण कार्य नही होने देंगे।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि डामर चढ़ाने का कार्य वहीं किया जा रहा है, जहां पहले से नगर परिषद द्वारा निर्मित सीसी रोड है। लेकिन अब उक्त परिवार द्वारा मंदिर के सामने नगर परिषद द्वारा वर्षों पूर्व निर्मित सीसी रोड पर डामर चढ़ाने का कार्य नहीं करने दिया जा रहा है।
वार्ड पार्षद ने दिया विकास कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में आवेदन
इसी मामले को लेकर स्थानीय पार्षद चंदा दिनेश पारगी ने कलेक्टर, एसडीएम व सीएमओ के नाम एक आवेदन भी दिया है। जिसमें उन्होंने अतिक्रमण कर्ता महफूजा रहमानी एवं उसके परिवार द्वारा डामरीकरण का कार्य नहीं होने देने का आरोप लगाया है।
साथ ही पार्षद ने महफुजा रहमानी एवं उसके परिवार द्वारा विकास कार्य को रोकने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी जिक्र आवेदन में किया है।
मामले में छानबीन कर रहे हैं, डामरीकरण का काम करवाया जाएगा - मनोज शर्मा,सीएमओ सैलाना
इस संबंध में जब नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि - मैं मौके पर ही था, मामले में छानबीन करवा रहे हैं, डामरीकरण का कार्य पूरा करवाया जाएगा, संबंधित को नोटिस भी दिया जाएगा.
अंबेडकर मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर के सामने समुदाय विशेष के परिवार द्वारा अपनी जगह बता कर निर्माण कार्य ना होने देना संवेदन शील विषय है। अधिकारियों को शीघ्र ही इस मामले में उचित कार्यवाही कर विकास कार्य बाधित ना हो इसका समाधान करना चाहिए।