कौशल विकास से होगा जीवन का विकास- प्रियंका शर्मा
Thursday, November 7, 2024
Edit
सैलाना-भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के कौशल निर्माण के लिए यशस्वी भारत कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स चलाया जा रहा हैं, जिसमें 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यक्तित्त्व निर्माण, रोजगार कौशल, डिजिटल कुशलता व वित्तीय साक्षरता कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। शिक्षांगन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा से पुन: जोड़कर शिक्षा विस्तार कार्यक्रम संस्था के माध्यम से चलाया जा रहा हैं।
संस्था द्वारा वर्ष 2024 के लिए कौशल निर्माण कार्यक्रम के लिए 78 विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य लिया गया था, जिसमें वर्तमान में 74 विद्यार्थियों का पंजीकरण कर कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ ही अन्य कोर्स भी सिखाए जा रहे हैं।
संस्था द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा विस्तार कार्यक्रम "शिक्षांगन" में 38 विद्यार्थियों को पुन: शिक्षा से जोड़कर उनकी शिक्षा का विस्तार किया जा रहा हैं। संस्था संस्थापक व संचालक प्रियंका शर्मा द्वार ज्ञान पंचमी के अवसर पर सरस्वती जी की पुजा-अर्चना की गयी ।
उपरोक्त जानकारी प्रियंका शर्मा द्वारा प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में दी गयी।
संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को भी पुन: शिक्षा से जोड़कर रोजगार प्राप्त करने में सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।
आगामी माह में कौशल निर्माण के अंतर्गत ओर भी कोर्स को जोड़ा जाएगा व शिक्षा, कला व खेल को लेकर अंचल का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्रों को प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया जाएगा।