-->
सैलाना: शीतला माता मंदिर पर आरती कर विहिप बजरंगदल ने वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों पर द्वेषपूर्ण तरीके से कार्यवाही के विरोध में जताया विरोध।

सैलाना: शीतला माता मंदिर पर आरती कर विहिप बजरंगदल ने वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों पर द्वेषपूर्ण तरीके से कार्यवाही के विरोध में जताया विरोध।

रतलाम डेस्क

सैलाना-विगत दिनों शांति समिति की बैठक में सकल हिन्दु समाज द्वारा मंदिर के सामने से मांस की दुकान को हटाने के लिए दिए ज्ञापन को लेकर नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही को लेकर आज विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल द्वारा शीतला माता मंदिर पर आरती का आयोजन कर अनुविभागीय अधिकारी को नगर परिषद सी.एम.ओ. के द्वारा की गयी अनुचित कार्यवाही के विरोध में ज्ञापन दिया गया।वाल्मिकी मोहल्ले में स्थित शीतला माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में आखिल भारतीय वाल्मिकी पंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल निंधाने द्वारा नगर परिषद द्वारा कुछ ही परिवारों पर बार-बार द्वेषता पुर्ण की जा रही कार्यवाही को लेकर सख्त नाराज़गी जाहिर करते हुए कहां कि वाल्मिकी समाज पर सैकडों वर्षों तक अत्याचार हुए। कई अत्याचार होने के उपरांत भले हीं उन्होंने गंदगी ढोने को अपनाया परन्तु अपना धर्म नहीं बदला। आपके अत्याचार से हमें कोई फर्क नहीं पडेगा, परन्तु आपकी जातिवाद के आधार पर की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही चिंताजनक हैं। विश्व हिन्दु परिषद के जिला धर्म प्रचार प्रमुख कुलदीप सिंराणा ने शांति समिति की बैठक मे हुए घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहां कि बार-बार संगठन के कार्यकर्ताओं के परिवार पर हो रहे अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। अगर आगे भी परिषद द्वारा द्वेषपूर्ण कार्यवाही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। जिस विडिओ के आधार पर सफाईकर्मियों पर कार्यवाई की गयी, उसका समाधान पुर्व में किया जा चुका था। परन्तु जिसने गन्दगी की उस दुकानदार को गंदगी करने की छुट दे दी गयी। 
इस कार्यक्रम में आखिल भारतीय वाल्मिकी पंचायत के संभागीय महामंत्री जितेन्द्र हाडे, विहिप के प्रखंड संयोजक ललित चंदेल, महेश राव, नागेश पाटीदार,घुमन्तू जाति कार्य जिला संयोजक कमलेश शर्मा, वनवासी कल्याण परिषद संगठन मंत्री चंदर मईडा, भाजपा पुर्व मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशाल पडियार, नगर परिषद के पार्षद- मुकेश पाटीदार, कुलदीप कुमावत, चंदा दिनेश पारगी, प्रशांत मांडोत, नारायण मईडा, ललित कसेरा, नाथुलाल राठौर, अम्बिका पाटीदार, वरदीचंद पाटीदार, अनुकुल सोनी, सौरभ रांका, लखन चंदेल, मनोज सिसौदिया, मुकेश पडियार, जलज चंडालिया व समाजजन उपस्थित रहे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->