-->
सैलाना में शांति समिति की बैठक संपन्न। मंदिर के सामने मांस विक्रय का मुद्दा भी जोरशोर से उठा।

सैलाना में शांति समिति की बैठक संपन्न। मंदिर के सामने मांस विक्रय का मुद्दा भी जोरशोर से उठा।

रतलाम डेस्क

सैलाना - पुलिस थाना सैलाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गई। जिसमें नगर की हरिजन बस्ती में शीतला माता मंदिर के सामने मांस विक्रय का मुद्दा भी जोरशोर से उठा।

बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु :-

शांति समिति की बैठक में नगर के विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई।
* शीतला सप्तमी के चलते शीतला माता गली स्थित मंदिर पर चूल का आयोजन किया जाता है। इस दिन पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए जाए व नगर के अन्य प्रमुख शीतला माता मंदिरों पर पुलिस प्रशासन की टीम उपलब्ध रहे।

* नगर में तेज़ गति से वाहन चलाने वाले नाबालिक युवकों पर चालानी कार्यवाही कर गति नियंत्रण किया जाए। इस समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार अवगत कराया गया है किंतु इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला गया।

* नगर के मुख्य मार्ग में ट्रैफिक जाम होना एक बड़ी समस्या है। इस पर यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर चर्चा हुई जो कि हर बार होती है, किंतु इसका भी स्थाई समाधान आज तक नहीं निकला या फिर जिम्मेदार हल निकालना नहीं चाहते हर बार शांति समिति में यह मुद्दा नागरिकों द्वारा प्रमुखता से उठाया जाता है।

* नगरीय क्षेत्र में पी डब्लू डी के अधीन आने वाले रोड सुधार को लेकर भी चर्चा हुई जिसके सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी  एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया।

नगर में मंदिर के ठीक सामने स्थित मांस की दुकान हटाने को लेकर हिंदू समाज ने दी लिखित शिकायत
बैठक में ज्ञापन के माध्यम से बस स्टैंड हरिजन बस्ती स्थित शीतला माता मंदिर के पास खुले में मांस बिक्री हो रही है इस समस्या को भी उठाया गया। बताया गया कि दुकानदार प्रशासन के खुले में मांस विक्रय प्रतिबंध होने के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है।
इन दुकानों को हटाने के लिए लिखित शिकायत की गई व उक्त दुकान के वीडियो भी प्रशासन को उपलब्ध कराए गए। जिस पर बैठक में मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा तत्काल मांस की दुकान हटाने व किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का ठोस आश्वासन दिया गया।
गौरतलब है कि उक्त दुकानदार की पहले भी शिकायत हो चुकी है ।जिसमें 26 जनवरी के दिन भी दुकान खोल मांस विक्रय किया गया था किंतु प्रशासन ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना मनीष जैन,एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल,थाना प्रभारी सैलाना सुरेंद्र सिंह गडरिया,नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य लकी शुक्ला,नवागत पी डब्लू डी एसडीओ तरुण मौर्य उपस्थित रहे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->