आखिर सांसद ने अधिकारी को क्यों कहा कि - ज्यादा प्रेम है तो इस्तीफा दो और जॉइन करो कांग्रेस।

आखिर सांसद ने अधिकारी को क्यों कहा कि - ज्यादा प्रेम है तो इस्तीफा दो और जॉइन करो कांग्रेस।

रतलाम डेस्क

सैलाना ( रतलाम ) - सांसद गुमान सिंह डामोर ने नगर परिषद सीएमओ को दी कांग्रेस ज्वॉइन करने की सलाह।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने आए क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर को जनता द्वारा नगर में चल रही समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही भाजपा वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद सीएमओ पर राजनेतिक द्वेष के चलते भेदभाव पूर्ण काम करने का आरोप लगाया। जिस पर सांसद गुमान सिंह डामोर ने नगर परिषद सीएमओ को ठीक से काम करने नहीं तो त्यागपत्र देकर कांग्रेस ज्वाइन करने की सलाह दे डाली। वीडियो में देखें क्या कहा सांसद ने अधिकारी को




विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने हित ग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सैलाना नगर के वार्ड क्रमांक 01 स्थित कम्युनिटी हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर हितग्राहियों को उज्जवला गैस सिलेंडर व चूल्हा,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही कुपोषित बच्चों को उपहार का वितरण भी किया साथ ही पीएम स्वनिधि निधि के संबंध में लाभार्थियों से बात की।

इस अवसर पर सांसद डामोर ने जन सामान्य से उनकी समस्या को लेकर भी चर्चा की। विभिन्न वार्डों से उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया इन समस्याओं में मुख्य समस्या नगर परिषद सैलाना से सामने आई जिसमें नामांतरण की समस्या,आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड पर्ची आदि समस्या मुख्य रही।

किसान सम्मान निधि में छूटे किसानों के नाम जोड़ने के संबंध में सांसद द्वारा सैलाना एसडीएम को समस्या हल करने को कहा।

जैन समाज द्वारा मंदिर के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय को हटाने के लिए कहा व नगर परिषद सीएमओ पर आरोप लगाया कि कई बार अवगत कराने के बाद भी उनके द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सांसद ने सीएमओ को तुरंत कार्यवाही के लिए कहा तो सीएमओ ने 4 तारीख तक शौचालय हटाने की बात कही।

दैनिक सवेरा प्रतिनिधि द्वारा सफाई कर्मियों को काम पर से हटाने व काम पर ना रखने को लेकर सांसद से सवाल किया गया
 इस पर मौके पर मौजूद सीएमओ द्वारा 3 तारीख तक हटाए गए सफाई कर्मियों को काम पर रखने की बात कही।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->