महाकुंभ में वायरल हुई मध्य प्रदेश की मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है
Monday, March 31, 2025
Edit
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को जिस डायरेक्टर ने ऑफर की थी फिल्म, उस पर लगे रेप के आरोप, गिरफ्तार
महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद दिल्ली के नवी करीम थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. डायरेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखने वाली एक छोटे शहर की लड़की के साथ कई बार रेप किया!
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी फिल्म डायरेक्टर से उसकी मुलाकात 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. उस समय वह झांसी में रहती थी. कुछ समय तक दोनों में बातचीत होती रही और फिर डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को उसे फोन करके बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है. जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए उससे मिलने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने आत्महत्या करने की धमकी दी. डर के मारे पीड़िता उससे मिलने चली गई. अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने उसे फिर से फोन किया और आत्महत्या करने की धमकी देते हुए रेलवे स्टेशन पर बुलाया!
पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा. इसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही फिल्मों में काम दिलाने का झांसा भी दिया. इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई आ गई और आरोपी के साथ रहने लगी. लेकिन वहां भी आरोपी उसका शोषण करता रहा और कई बार उसके साथ मारपीट भी की!
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी डायरेक्टर ने उसका तीन बार जबरन गर्भपात कराया. फरवरी 2025 में आरोपी ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने कोई शिकायत की तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा!
MP की रहने वाली है मोनालिसा
बता दें कि ये वही डायरेक्टर सनोज मिश्रा हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा को फिल्म ऑफर की थी. मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने आई थीं. मोनालिसा की तस्वीरें इंटरनेट पर जंगल में आग की तरह फैल गईं थी. मोनालिसा रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गई थी!