-->
मंदिर के समाने से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस थाना सैलाना में आवेदन देकर की हटाने मांग।

मंदिर के समाने से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस थाना सैलाना में आवेदन देकर की हटाने मांग।

रतलाम डेस्क

सैलाना-मामला डॉ अम्बेडकर मार्ग वाल्मिक बस्ती स्थित शीतला माता मंदिर का है।
आवेदन के माध्यम से क्षेत्र रहवासियों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में स्थित शीतला माता मंदिर अति प्राचीन मंदिर है और पिछले कई वर्षों से समाजजन व क्षेत्र के रहवासी इस मंदिर पर पूजा अर्चना करने आते हैं। किंतु इस धार्मिक स्थल पर नईम पिता रशीद व कलीम पिता रशीद द्वारा आए दिन मंदिर के मुख्य द्वार पर अपने कबाड़ हो चुके कृषि वाहन,ट्रैक्टर ट्राली व निजी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और उन्हें मंदिर आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है । पूर्व में भी कई बार मौखिक रूप से उक्त व्यक्ति को वाहन हटाने के लिए कहा गया किंतु वाहन नहीं हटाए गए । इस बात को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बनती है। उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी विवाद कर समाजजन को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया था। इस प्रकार बार बार यह कृत्य कर हम क्षेत्र वासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है प्रशासन इस समस्या का स्थाई निराकरण करें । उक्त व्यक्ति को मंदिर के मुख्य मार्ग के आगे वाहन ना खड़े करने की हिदायत देकर सख्त कार्रवाई करे।ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे और क्षेत्र का सामाजिक वातावरण भी खराब ना हो।।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->