सैलाना : इन्द्रावलखुर्द सरपंच बने विधायक समर्थित राकेश डामोर

सैलाना : इन्द्रावलखुर्द सरपंच बने विधायक समर्थित राकेश डामोर

रतलाम डेस्क

सैलाना-मध्यप्रदेश पंचायत उप-निर्वाचन 2025 (उत्तरार्ध) के परिणामों ने सैलाना क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। ग्राम पंचायत इन्द्रावलखुर्द में हुए सरपंच पद के उपचुनाव में राकेश डामोर (कालू डामोर) ने 188 वोटों के अंतर से एक प्रभावशाली जीत दर्ज की है।

रिटर्निंग अधिकारी ने की जीत की घोषणा

आधिकारिक घोषणा और प्रमाणन
जनपद पंचायत सैलाना के रिटर्निंग ऑफिसर कुलभूषण शर्मा ने 02 जनवरी 2026 को आधिकारिक रूप से परिणामों की साथ ही
निर्वाचन नियम 1995 के अंतर्गत राकेश डामोर को विधिवत सरपंच निर्वाचित घोषित कर जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा गया। 
उनके पिता श्री छगन डामोर और उनके समर्थकों ने इस ऐतिहासिक पल का स्वागत "जोहार" के नारों के साथ किया।

*भारत आदिवासी पार्टी (BAP) का समर्थन

राकेश डामोर को भारत आदिवासी पार्टी (BAP) का समर्थन प्राप्त था।इस जीत पर क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बधाई देते हुए कहा कि यह जीत क्षेत्र के विकास और आदिवासी समाज की एकजुटता का प्रतीक है। वहीं जिला अध्यक्ष चंदू मईड़ा ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर की और नवनिर्वाचित सरपंच को पंचायती राज व्यवस्था में निष्ठापूर्वक कार्य करने की शुभकामनाएं दीं।

188 वोटों के इस स्पष्ट बहुमत ने यह साबित कर दिया है कि ग्राम पंचायत की जनता युवा और ऊर्जावान नेतृत्व पर भरोसा कर रही है। नवनिर्वाचित सरपंच राकेश डामोर ने अपनी जीत को क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के संघर्ष की जीत बताया है। उन्होंने संकल्प लिया है कि वे पंचायत में शिक्षा,स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देंगे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->