आम्बुआ : बनेगा स्वच्छ गांव सरपंच रमेश रावत ने कचरा वाहन का किया लोकार्पण
Friday, January 2, 2026
Edit
संवाददाता:- वैभव जाधव
आम्बुआ- गुरुवार 1जनवरी को स्वच्छ और स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ग्राम पंचायत आम्बुआ ने भी अब स्वच्छता का बीड़ा उठाया है। गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पंचायत ने कचरा वाहन की व्यवस्था कर ली।
शुभ मुहूर्त मे स्थानीय हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर मिठाई बाटी गई इस अवसर पर सरपंच रमेश रावत ने कहा कि कचरा वाहन प्रतिदिन घर-घर से सूखे एवं गीले कचरे का संग्रहण करेगा। कचरा वाहन के माध्यम से रोजाना घर-घर से कचरे का संग्रहण होने पर गांव स्वच्छ रहेंगे और ग्राम पंचायतों में नियमित साफ-सफाई होगी। उप सरपंच थान सिंह भयडीया ने बताया की आए दिन स्थानीय लोग कचरे को लेकर शिकायत करते थे जिसपर अब विराम लगेगा साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों की विश्वास दिलाया कि जो कार्य वर्षों में नहीं हुए हमारी पंचायत उन कार्यों को समय रहते जरूर पूरा करेगी।
इस अवसर पर पंचायत सचिव नवल सिंह डुडवे, विजय रावत पंचायत स्टाफ सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे