आलीराजपुर : एसडीएम तपिस पाण्डे की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम एवं नियम के क्रियान्वयन की बैठक सम्पन्न

आलीराजपुर : एसडीएम तपिस पाण्डे की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम एवं नियम के क्रियान्वयन की बैठक सम्पन्न

आलीराजपुर डेस्क

संवाददाता:- वैभव जाधव

आलीराजपुर-मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग की अनूठी पहल पर, मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 एवं नियम के क्रियान्वयन के संबंध में त्रेमासिक बैठक का आयोजन किया जाकर, निर्धारित एजेंडा अनुसार विस्तृत समीक्षा किए जाने के निर्देशों के परिपालन में 30 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 12 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलीराजपुर श्री तपिस पाण्डे की अध्यक्षता में आलीराजपुर विकास खण्ड स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया | मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश व एजेंडा अनुसार, आलीराजपुर विकासखण्ड में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित वर्तमान में दर्ज अपराधों एवं अनुसंधान में लंबित मामलों की समीक्षा की गई तथा POA Act 1989 के तहत न्यायालय में लंबित प्रकरण, NHAA पोर्टल में लंबित शिकायतों की समीक्षा, CCTNS पोर्टल को MPTAASC पोर्टल से इन्टीग्रेशन कार्य की प्रगति, POA Act 1989 के तहत दर्ज प्रकरणों में अनुसंधान की गुणवत्ता सुधार एवं अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई | अनुविभागीय अधिकारी श्री तपिस पाण्डे ने उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को सुझावात्मक निर्देश देते हुए कहा कि- यह योजना मध्यप्रदेश शासन की एक बहुत बड़ी योजना हैं, इस योजना का सुचारु क्रियान्वयन किए जाने से एससी-एसटी से संबंधित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हो सकता हैं | एसडीएम पाण्डे ने उपस्थित समिति सदस्यों को कहा कि अगली त्रेमासिक बैठक मार्च 2026 में होगी, उसे योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया जाना हैं, आगामी बैठक में समिति सदस्यों की शतप्रतिशत उपस्थिति होने के निर्देश दिए हैं | इस बैठक में थाना प्रभारी श्री राजाराम बड़ोले अजाक थाना आलीराजपुर, पुलिस थाना कोतवाली आलीराजपुर, खंड शिक्षा अधिकारी श्री बापुसिंह कनेश, मण्डल संयोजक श्री कारसिंह सोलंकी एवं बीआरसी राजेन्द्र बघेल उपस्थित रहे |

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->