-->
बैतूल:यूसीमास की 20वीं स्टेट लेवल प्रतियोगिता में जायेंगे 80 नन्हें गणितज्ञ

बैतूल:यूसीमास की 20वीं स्टेट लेवल प्रतियोगिता में जायेंगे 80 नन्हें गणितज्ञ

बैतूल डेस्क

8 मिनट में गणित के 200 सवालों को लिखित में हल करने का होगा टारगेट

बैतूल - यूसीमास मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली अबेकस एवं मेंटल अर्थमेटिक की 20वीं स्टेट लेवल प्रतियोगिता आगामी 25 से 27 अप्रैल 2025 तक इंदौर के बॉस्केटबॉल कॉम्पलेक्स के हॉल 1 एवं हॉल 2 में आयोजित होगी। जिसमें बैतूल एवं बगडोना यूसीमास-ग्रोवेल अबेकस एकेडमी के 80 प्रतियोगी 5 से 13 आयु वर्ग के भाग लेने जा रहे है, जिनकी प्रतियोगिता 26 अप्रैल 2025 को प्रतियोगिता के दूसरे राऊण्ड में सुबह 10:30 बजे से मध्यप्रदेश के अन्य जिलें से आये बच्चों के साथ सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता के लिए सभी बच्चें 25 अप्रैल को अपने माता पिता के साथ इंदौर के लिए प्रस्थान करेगें ।

एकेडमी मैनेजिंग डायरेक्टर राजू महाले ने बताया कि इस भव्य आयोजन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के यूसीमास के 180 सेन्टर्स से लगभग 6000 से भी अधिक बच्चे अपने गणितज्ञ कला का प्रदर्शन करेगें । प्रतियोगिता 8 मिनट में गणित के 200 सवालों को लिखित में हल करने का टारगेट होगा जिसमें जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग के जटिल से जटिल प्रश्न होंगे जिन्हे अबेकस एवं मेंटल हल करना होगा। प्रश्न पत्र बच्चों की उम्र एवं टर्म के अनुसार सभी अलग-अलग होंगे। प्रतियोगिता के उपरान्त 26 अप्रैल की रात्रि 12 बजे के बाद सभी की कॉपी चेक कर रिजल्ट पालकों के मोबाईल नं. अथवा यूसीमास की वेबसाईट पर घोषित होंगे । रिजल्ट में विजेता चैम्पीयन ऑफ चैम्पीयन, ग्रुप चैम्पीयन एवं प्रत्येक ग्रुप के टॉप 5 को 27 अप्रैल को रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जावेगा ।

श्रीमती संध्या महाले के नेतृत्व में जायेगें सभी प्रतियोगी बच्चों को प्रतियोगिता के तैय्यारी करवाने वाली यूसीमास बैतूल कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले के नेतृत्व में जायेंगे सभी प्रतियोगी । श्रीमती महाले ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ावा देना, मानसिक अंकगणित के माध्यम से उनके कौशल को निखारना एवं उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए उन्होंने 3 से 4 घंटे की प्रेक्टिस प्रतिदिन करवाई है एवं बैतूल के अच्छे परिणाम की आशा व्यक्त की, साथ ही सभी प्रतियोगियों के सुखद एवं आरामदायक यात्रा की कामना की है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->