धामनोद: हिंसक कुत्तों ने फिर ली एक और बछड़े की जान, सीएमओ की गैर जिम्मेदारी के विरोध में हिन्दू संगठन करेंगे नगर परिषद का घेराव
Wednesday, April 23, 2025
Edit
धामनोद - पिछले दिनों हिंसक कुत्तों द्वारा गाय के बछड़े को शिकार बना कर मार दिया गया था।
आज पुनः उसी घटना की पुनरावृति हो गई। हिंसक कुत्तों द्वारा आज फिर गाय के बछड़े को मार डाला गया।
सीएमओ की गैर जिम्मेदारी
गौरतलब है कि पूर्व में हुई इन घटनाओं के बारे में तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित कर उनसे कार्यवाही की मांग की गई थी। मामले में सीएमओ पूजा गोयल का रवैया गैर जिम्मेदाराना रहा था। जिसके बाद एसडीम ग्रामीण से बात करने पर उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया था।
कुत्ते पकड़ने आई टीम बस खानापूर्ति कर चली गई
पिछले दिनों हुई घटना के बाद कुत्तों को पकड़ने की टीम आई और कुछ कुत्तों को पकड़ कर खाना पूर्ति कर चली गई। दरअसल, कुत्तों को पकड़ने आई टीम उन कुत्तों को पकड़ कर ले गई जो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। जबकि ग्रामीणों ने उन्हें बताया भी जो पशुओं को शिकार बना रहे हैं वे कुत्ते दूसरे हैं। लेकिन वे बस दूसरे कुत्तों को पकड़ कर खाना पूर्ति कर चले गए। इसी का नतीजा है कि आज पुनः गाय के छोटे से बछड़े को उन हिंसक कुत्तों द्वारा मार दिया गया।
धामनोद सीएमओ की असंवेदनशीलता
मामले में धामनोद सीएमओ की असंवेदनशीलता बार बार देखने को मिल रही है। पिछली घटना के पहले भी ग्रामीणों द्वारा उन्हें आवेदन देकर अवगत करवा दिया गया था। तब भी उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। पिछली घटना के बाद भी जब उनसे बात की गई तो बस नियमानुसार कार्यवाही की बात करती रही। नियम और कार्यवाही क्या करेंगी यह नहीं बता पाई। उनकी इसी गैर जिम्मेदारी का नतीजा है कि आज पुनः एक गाय के बछड़े की जान चली गई।
हिंदू संगठन द्वारा आज नगर परिषद का घेराव
बार बार इसी प्रकार की घटना होने एवं अधिकारियों द्वारा आँखें मूंदे बैठे रहने के कारण आज 10 बजे हिन्दू संगठन द्वारा गाय के बछड़े को लेकर नगर परिषद का घेराव किया जाएगा।