सैलाना नगर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम।

सैलाना नगर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम।


रतलाम डेस्क

सैलाना - संपूर्ण भारतवर्ष में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है ।देश प्रदेश की सरकार के साथ संपूर्ण भारतवासी यह उत्सव मिलकर मना रहे हैं। गांव गांव मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा, मंदिरों की साफ सफाई,रंग रोगन किया जा रहा है। इन सुंदर तस्वीरो के साथ माहौल राममय नजर आ रहा है।
इसी के चलते सैलाना नगर में भी प्रत्येक गली में घर घर जाकर दीवारों पर राम जी का चित्र छापा जा रहा है, घर-घर भगवा ध्वज, सुंदर विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। साथ ही नगर में प्रभात व सायं राम फेरी निकाली जा रही है,जिससे नगरवासी राम भक्ति के रस में डूबे हुए हैं।

नगर भोज का आयोजन
22 जनवरी 2024 अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन नगर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर तहसील कार्यालय के सामने नगर भोज का आयोजन किया जा रहा है,जिसके चलते नगर में घर- घर जाकर पत्रक के साथ पीले चावल बांट  कर निमंत्रण दिया जा रहा है । साथ ही आज लोटस इंटरनेशनल स्कूल के माध्यम से भव्य रामरथ यात्रा निकाली गई,जिसमें बच्चों ने भगवा ध्वज लेकर उत्साह पूर्वक जय श्री राम के जयकारों के साथ नगर में भ्रमण किया व रामभक्त हनुमान,लक्ष्मण जी,सीता माता सहित प्रभु श्रीराम की सुंदर झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही। घंटाघर चौराहा पर मंच के माध्यम से कारसेवकों का स्वागत किया गया व शोभायात्रा का नगर के अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ।   

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->