मंदसौर: मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान मंदसौर के बड़े बालाजी मंदिर पर पथराव, आज शाम को हिंदू समाज करेगा मंदिर पर महाआरती
Monday, September 16, 2024
Edit
मंदसौर - मंदसौर में निकले मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान हुआ बवाल जुलूस के दौरान बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर पर किया पथराव पुजारी समय दो लोग घायल शहर में तनाव की स्थिति। पथराव की घटना के बाद शहर की फिजा बदली बस स्टैंड पर सैकडो की संख्या में लोग हुए एकत्र माहोल गर्माता देख आस पास की दुकानें हुई बंद । बिगड़ते माहोल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात घटना के विरोध में हिन्दू समाज ने की जमकर नारेबाजी । हिन्दू समाज की मांग है कि शांति समिति के मुस्लिम समाज के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने चाहिए।
माहोल तनाव पूर्ण किंतु नियंत्रण में है।प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई।
उधर हिंदू समाज ने शाम 7 बजे बस स्टेंड स्थित बड़े बालाजी हनुमान मंदिर पर महाआरती का आयोजन रखा।
सूत्रों के अनुसार मिलादुन्नबी जुलूस दोपहर में बस स्टैंड इलाके में पहुंचा यहां कुछ युवक बस स्टैंड पर खड़ी मीनाक्षी बस के ऊपर चढ़े और उन्होंने मंदिर के ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया इस दौरान मंदिर में मौजूद एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।साथ ही मंदिर के पुजारी शरद पिता गोविंद द्विवेदी ने विरोध किया। तो कुछ लोगो डंडों से उनके साथ मारपीट की ।
घायलो को शासकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया।