रतलाम सिवरेज में सफाईकार्य कर रहे सफाईकर्मी की मौत ।
Monday, September 16, 2024
Edit
रतलाम नगर निगम के दिलीप नगर क्षेत्र में सिवरेज लाइन की सफाई करने के दौरान रविवार को जेसीबी से खुदाई कर 10 से 15 फीट का गहरा गड्ढा खोदा गया जिसमें नगर निगम द्वारा ठेका कर्मचारी को गढ्ढे में उतारकर सफाईकार्य कराया जा रहा था इसी दौरान रोड़ के किनारे का हिस्सा धस गया मिट्टी पत्थर कार्य कर रहे कर्मचारी के ऊपर गिरे व गड्ढे में दो कर्मचारी दब गए।इस घटना की सूचना नगर निगम की फायरलारी व सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव को दी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे दोनों कर्मचारियों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां डॉक्टर ने सफाईकर्मी सुनील पिता मुन्नालाल गौहर निवासी सैफी नगर को मृत घोषित कर दिया व साथी कर्मी बहादुर पिता हेमराज डामोर निवासी हरथल रावटी का इलाज जारी है घटना पर उपस्थित लोगों ने बताया कि एंबुलेंस और फायरलारी काफी देरी से पहुंची। गड्ढे से कर्मचारी को निकालने में भी देरी हुई व कर्मचारियों के पास सेफ्टी के साधन भी नही थे।
ठेका सफाई कर्मियों ने सफाई व्यवस्था की ठप
घटना के बाद सफाई कर्मियों में आक्रोश फैल गया व घटना के विरोध में ठेका सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर सफाई व्यवस्था ठप कर दी और साथ ही शासन प्रशासन से मृतक के परिजनो को 1 करोड़ रुपए व साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नियुक्ति देने की मांग की।
सफाई संगठनों ने की रतलाम नगर निगम में ठेका प्रथा बंद करने की मांग
सफाई कर्मचारी संगठन के नेताओ द्वारा मांग की गई की रतलाम नगर निगम में ठेका प्रथा बंद की जाए व घटना में मृतक सफाईकर्मी को आर्थिक सहायता प्रदान कर परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए साथ ही सफाई कर्मचारीओ को कार्य के दौरान सेफ्टी के समस्त साधन उपलब्ध कराया जाए जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।ठेका कंपनी पर सेफ्टी साधन उपलब्ध ना कराने का आरोप भी लगाया।