अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की निगाहों से आज तक कोई चोर नहीं बच पाया
Wednesday, January 15, 2025
Edit
संवाददाता-वैभव जाधव
अलीराजपुर- कस्बे में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जो स्कूटी से आये थे एक कार के कांच फोड़ कर कार को नुकसान पहुंचाया है ।
जो भी व्यक्ति उक्त स्कूटी सवारो के संबंध में जानकारी देगा उसे पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा 5000 की राशि से पुरुस्कृत करने की उद्घोषणा की गई है ।
सूचनाकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी । सूचना उक्त नंबर पर दे सकते हैं ।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर
M.N.-98264 77780
थाना प्रभारी कोतवाली अलीराजपुर
M.N.-75876-16731
M.N.- 97533-86333