आम्बुआ : “हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए” पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान
Tuesday, December 23, 2025
Edit
संवाददाता:- वैभव जाधव
“आपणा माणसेन आपणी पुलिस – भरोसे के साथ, सुरक्षा में सहयोग” की घोषणा
आम्बुआ:- मंगलवार 23 दिसंबर बाजार के दिन आम्बुआ पुलिस द्वारा “हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम्बुआ दस स्टेंड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं दंड के भय के बजाय सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम में आमजन,ग्राम एवं नगर शांति समिति के सदस्य, कोटवार, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी मोहन डावर ने बताया की इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को यह समझाना है कि हेलमेट पहनना किसी दंड से बचने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का कवच है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में “हेलमेट बैंक” की स्थापना की गई है, इसके अंतर्गत जिले के सक्षम नागरिक स्वेच्छा से हेलमेट क्रय कर संबंधित पुलिस थानों में जमा कर सकते हैं। बाद में ये हेलमेट जरूरतमंद दोपहिया चालकों को निःशुल्क वितरित किए जाते हैं ताकि वे सुरक्षित रूप से वाहन चला सकें।