प्रताड़ित सफाईकर्मी ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

प्रताड़ित सफाईकर्मी ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

रतलाम ब्यूरो

रतलाम - सैलाना

मामला नगर परिषद् सैलाना में सफाई संरक्षक के पद पर कार्यरत सफाईकर्मी का है। दो दिन पुर्व सोशल मीडिया पर विडियो शेयर कर सफाई कर्मचारी द्वारा स्वछता प्रभारी  पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। मामले में  मुख्य नगर परिषद् अधिकारी द्वारा समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया था। किन्तु जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो, सफाईकर्मी संतोष खरे द्वारा कलेक्टर कार्यालय में समस्या के निराकरण के संबंध में आज आवेदन दिया गया |

सफाईकर्मी द्वारा कलेक्टर को दिए गए आवेदन में मुख्य अंश:

1 मैं सफाई कर्मचारी के पद पर विगत 13 वर्षो से कार्यरत हूं एवं अपना कार्य ईमानदारी से कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर्ता हूं तथा नगर परिषद् सैलाना में ही फर्जी तरीके से नियुक्त  सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत होकर दादागिरी कर अपना कार्य करता है |

2 - वर्तमान स्वछता प्रभारी पर पूर्व से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है । जिसको लेकर पुर्व नगर परिषद् अध्यक्ष के साथ मारपीट करने के कारण भी उक्त कर्मचारी की सेवाए समाप्त कर दी गई थी एवं आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था व पूर्व में अपने पद व सेवा से टर्मिनेट भी किया गया था | जिसके उपरांत उक्त कर्मचारी द्वारा सांठ गांठ कर फर्जी तरीके से सफाई कर्मचारी के स्थान से उक्त विभाग के ऊँचे पद पर नियुक्ति प्राप्त की इसकी जाँच की जाये |

3 - उक्त कर्मचारी के कृत्यों की जाँच पर मध्यप्रदेश शासन व विधानसभा मध्यप्रदेश  में उक्त मामलो को लेकर भी पूर्व जनप्रतिनिधि व आम जन द्वारा मुद्दा शासन प्रशासन तक पहुचाया गया था  ।

पीड़ित सफाईकर्मी द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन की प्रतिलिपि:


--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->