नकुल नाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस नाम हटाया।

नकुल नाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस नाम हटाया।

दैनिक सवेरा डेस्क

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ जो कि छिंदवाड़ा से सांसद है ने अपने एक्स हैंडल अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया है। इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं।
कमलनाथ बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
साथ ही इंदौर में भी चर्चा गर्म है कि कमलनाथ के खास माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज दोपहर अचानक अपना सोशल मीडिया अकाउंट बदल लिया ।
सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीटर अकाउंट से कांग्रेस हटा दिया।
 पूर्व मंत्री वर्मा ने अपने एक्स हैंडल से कांग्रेस का लोगो शनिवार दोपहर को हटाया है। यह वह वक्त है जब कमलनाथ अचानक दिल्ली जा रहे हैं, वर्मा ने प्रोफाइल फोटो अपडेट करते हुए तिरंगे के साथ अपनी फोटो लगाई है जिस पर जन,गण,मन लिखा है ।
वही फेसबुक आईडी पर भी उनकी पुरानी फोटो कांग्रेस के लोगों के साथ थी,उसे भी हटा दिया है। 
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री वर्मा देवास के पूर्व सांसद रह चुके हैं। साथ ही सोनकच्छ से विधायक रहते हुए कमलनाथ सरकार में मंत्री भी बने थे ।वह राजनीतिक तौर से कमलनाथ के खास माने जाते हैं।
 मूल रूप से इंदौर के रहने वाले वर्मा अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और कांग्रेस के बड़े दलित नेता माने जाते हैं। हालिया चुनाव में सोनकच्छ से भाजपा के राजेश सोनकर से हार गए थे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->