रतलाम झाबुआ सांसद द्वारा दिशा समिति की परिचयात्मक बैठक ली गई।
Friday, July 19, 2024
Edit
झाबुआ - स्थानीय सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की परिचयात्मक बैठक ली गई। सांसद द्वारा बैठक में उपस्थित सभी से परिचय प्राप्त किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। मनरेगा योजना एवं आरईएस की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क जो प्रस्तावित की गई है उसपर चर्चा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत चिन्हित सडकों पर चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जशवंतसिंह भाबर एवं अन्य अधिकारी व राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।