नगरीय प्रशासन का आदेश सैलाना नगर परिषद पर होगी भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच
Wednesday, July 17, 2024
Edit
रतलाम डेस्क
सैलाना- पिछले कुछ समय से आए दिनों किसी ना किसी कारण से विवादों में रहने वाली नगर परिषद सैलाना अब लगता है नई समस्या में पड़ने वाली है।
दरअसल, पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने नगर परिषद सैलाना के विरुद्ध भ्रष्टाचार की जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।
अब इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल के पत्र क्र.2368/CMS/MLA/221/2024 भोपाल दिनांक 11/06/24 द्वारा आयुक्त नगरीय प्रशासन एवम विकास मध्य प्रदेश शासन को नगर परिषद सैलाना में भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही की गई कार्यवाही से विभाग एवं विधायक कमलेश्वर डोडियार को भी अवगत कराने के निर्देश पत्र के माध्यम से दिए गए हैं।