-->
इंदौर: प्रशासन ने बीच सड़क पर बनी दरगाह हटाई,कई नामचीन ट्रेवल्स के ऑफिस भी सील।

इंदौर: प्रशासन ने बीच सड़क पर बनी दरगाह हटाई,कई नामचीन ट्रेवल्स के ऑफिस भी सील।

इंदौर डेस्क

आदित्य शुक्ला

इंदौर - आज इंदौर में नगर निगम व प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था व तबियत सुधारने के उद्देश्य से कई जगह कार्यवाही की।
दरअसल, आज कलेक्टर आशीष सिंह व निगमायुक्त वर्मा ने मैदान सम्हाला था। इस सबसे पहली कार्यवाही उनके द्वारा ढक्कनवाला कुआं स्थित हंस ट्रेवल्स पर हुई. हंस ट्रेवल्स की बसों के गुजरने से पूरे मार्ग में कई बार ट्रेफिक जाम होता है. इतने दिनों से प्रशासन यहां चाहकर भी कार्रवाई नही कर पा रहा था. लेकिन, आज प्रशासन ने ट्रेवल्स संचालक की एक ना सुनी. इस दौरान ट्रेवल्स संचालक प्रशासन से समय मांगता रहा, लेकिन प्रशासन ने आफिस सील कर बसों को हटवा दिया।
इसके बाद छोटी ग्वाल टोली व झाबुआ टावर स्थित ट्रेवल्स पर भी कार्यवाही की गई. जहां मुल्तानी सोना, अशोक ट्रेवल्स, 
शताब्दी ट्रेवल्स, सिटीलिंक ट्रेवल्स आदि के भी ऑफिस सील कर दिए गए।
गौरतलब है कि कलेक्टर आशीष सिंह ने परिवहन विभाग, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस के साथ पिछले माह की गई बैठक में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट पर शहर के बीच से चलने वाली बसों को शहर के बाहर से बसों के संचालन के लिए 45 दिन का समय दिया गया था. इसके बाद भी ट्रेवल्स संचालकों की नींद ना उड़ने पर आज प्रशासन में कार्यवाही की।
दरअसल, कल एक पुलिसकर्मी ( आरक्षक रामबाबू प्रजापत ) के साथ हंस ट्रेवल्स के ड्राइवरों व क्लीनरों ने बस साइड से खड़ी करने का बोलने की वजह से मारपीट की थी. आज हुई प्रशासन की यह कार्यवाही उसी का परिणाम मानी जा रही है।

बीच चौराहे पर बनी दरगाह भी हटाई
निगम व प्रशासन की कार्यवाही के दौरान नृसिंह बाजार से बियाबानी के बीच सड़क पर बनी एक दरगाह को भी पुलिस, प्रशासन और निगम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर मार्ग से हटाया ।
गौरतलब है कि इस मार्ग पर मच्छी बाजार से लेकर गंगवाल बस स्टैंड तक सडक़ में दरगाह सहित अन्य 9 धर्मस्थल बाधक बन रहे हैं. इनमे से आज बियाबानी चौराहे स्थित धर्मस्थल को हटाने की कार्रवाई की गई है.इसके कारण यातायात में भी काफी समस्या आती थी और कई बार ट्रेफिक जाम की नौबत भी आती थी।
क्षेत्र में बने अन्य बाधक धर्मस्थलों को हटाने के बाद उन्हें छत्रीपुरा थाने के समीप काम्प्लेक्स में शिफ्ट कर उनकी स्थापना की जाएगी।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->