जावरा: हुसैन टेकरी इलाके में 10 साल की मासूम के साथ बलात्कार
Friday, August 9, 2024
Edit
जावरा - रतलाम जिले की जावरा स्थित हुसैन टेकरी क्षेत्र से एक 10 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। बच्ची बोलने सुनने में अक्षम है।
एक प्रमुख हिन्दी दैनिक की खबर के अनुसार बच्ची अपने माता पिता के साथ यहां सो रही थी तभी आरोपी उसे उठाकर ले गया। जब मां बाप की नींद खुली तो उन्हे बच्ची नहीं मिली. उनके द्वारा तलाश करने पर बच्ची थोड़ी दूर मिली। यह घटना बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात की बताई जा रही हैं
अगले दिन गुरुवार को जब बच्ची को पेशाब करने में परेशानी हुई तब मां के पूछने पर उसने इशारों इशारों में घटना मां को बताई। इसके तुरंत बाद बच्ची के माता पिता ने औद्योगिक थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड के माध्यम से घटना स्थल का निरीक्षण किया।
साथ ही, बच्ची को जावरा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से इलाज के बाद उसे गुरुवार शाम रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
एएसपी राकेश खाखा भी पहुंचे जावरा
गुरुवार रात एएसपी राकेश खाखा भी जावरा पहुंचे एवं घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच एवं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।