स्कूल एवं आंगनवाड़ी के जीर्ण शीर्ण भवनों की सूची तुरंत प्रदान करें : कलेक्टर
Friday, August 23, 2024
Edit
मंदसौर डेस्क
मंदसौर-साप्ताहिक जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने आम जनों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर निराकरण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए की स्कूल एवं आंगनबाड़ी के ऐसे भवन जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, उनकी सूची बनाकर तुरंत भेजें। जिससे आगामी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा लोगों की समस्याओं के मामलों को एसडीएम के माध्यम से तुरंत चेक करवाया गया। लोगों की समस्याओं को समाधान करने के लिए वीसी के माध्यम से ही सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को जोड़कर जन समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण करवाया गया। जनसुनवाई के दौरान सीईओं जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।