इंदौर : महिलाओं व बेटियों के साथ हो रहे अपराधों को रोकने ' मिशन मंथन ' का आयोजन।
Thursday, September 26, 2024
Edit
इंदौर - समाज में महिलाओं के प्रति लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं । लगभग प्रतिदिन हर ओर से बलात्कार, हैवानियत, दरिंदगी की खबरें सामने आती हैं।
महिलाओं के खिलाफ बढ़ती इसी विकृत सोच से महिलाओं एवं बेटियों को बचाने के लिए शहर में दो घंटे का सेमिनार 29 सितंबर, रविवार को आयोजित किया जा रहा है।
ये रहेंगे सेमिनार के मुख्य विषय बिंदु
उक्त सेमिनार में बताया जाएगा कि बच्चे जब घर से बाहर जाएं तो साइकोलॉजिकली कैसे उन्हे तैयार करें, महिलाएं विकृत मानसिकता वाले व्यक्तियों को कैसे पहचानें एवं बचें, उन्हे दुष्कर्म अथवा किसी भी प्रकार के अपराध से बचाव के लिए मानसिक व भावनात्मक रूप से कैसे तैयार करें।
सेमिनार के आयोजनकर्ता
उक्त सेमिनार आंसू खुशियों के वेलफेयर सोसायटी एवं आनंदमयी मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें ओमप्रकाश टेलर ( आखिर बेटियां ही क्यों नामक पुस्तक के लेखक ) माता - पिता, शिक्षकों, बच्चों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे कि आखिर हम कैसे महिलाओं और हमारी बेटियों के साथ हो रहे अपराधों को रोक सकते हैं।
ओमप्रकाश टेलर 24 घंटे लगातार अच्छी परवरिश कैसे की जाए जैसे विषय पर बोल चुके हैं. साथ ही भागवत गीता पर लगातार 26 घंटे बोल कर रिकॉर्ड बना चुके हैं।
इन संस्थाओं का भी रहेगा सहयोग
भारतीय सनातन संघ मात्र वाहिनी (शिवानी ठाकुर व उनकी पूरी टीम)
आस्था योग क्रांति परिवार फूटी कोठी ( राजकुमार जैन व उनकी पूरी टीम ) योग मित्र अभियान इंदौर( राकेश चौधरी व उनकी टीम) वार्ड 83 योग सेंटर(कमलेश गर्ग व उनकी टीम) ऊर्जा धाम योग केंद्र (नोमिता कारपेंटर) मध्य भारत आर्ट एकेडमी (इमरान खान व रीना बिल्लौर ) इंदौर आयुर्वेद केंद्र (देवेंद्र शर्मा ) का भी उक्त आयोजन में सहयोग रहेगा।
सेमिनार का स्थान एवं समय
सेमिनार स्थल - परमानंद योग कैम्पस, न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल के पास, खंडवा रोड इंदौर रहेगा।
दिनांक 29 सितंबर, रविवार
सुबह 11 बजे से मात्र 2 घंटे के लिए