विधायक डोडियार ने की मुख्यमंत्री से किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग।
Sunday, September 29, 2024
Edit
सैलाना-क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा पत्र क्रमांक/962/VIP2024 के माध्यम से अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा।
पत्र के माध्यम से विधायक द्वारा बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में विगत दिनों से भारी बारिश हो रही है । जिस कारण किसानों की खरीफ फसल नष्ट हो चुकी है व किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है । क्षेत्र के अधिकांश किसान निर्धन है, जिनकी आय का एकमात्र साधन कृषि है । अधिकांश किसानों द्वारा खाद बीज कीटनाशक आदि समान उधार लेकर खेती की जाती है। किंतु भारी बारिश के कारण फसल के खराब होने से उत्पादन अल्प मात्रा में होगा और किसान अपने ऋण का भुगतान भी नहीं कर पाएगा।
अतः क्षेत्र में सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए जिससे उन पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सके।