सैलाना : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कई दिनों से बंद।
Monday, September 2, 2024
Edit
सैलाना - नगर की प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जिसके क्षेत्र में सर्वाधिक खाता धारक हैं।
प्रमुख बैंक होने के कारण बैंक में भीड़ भी अधिक होती है व अधिकांश लोग राशि निकासी के लिए बैंक एटीएम का सहारा लेते है। किंतु बैंक का एटीएम कई दिनों से बंद होने के कारण नगर व आस पास की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आमजन एसबीआई बैंक एटीएम के माध्यम से पेमेंट निकासी व जमा करने का कार्य करते हैं, किंतु बैंक की लाचार व्यवस्था से आम जनता को बड़ी परेशानी हो रही है।
बैंक के जिम्मेदारों से भी एटीएम बंद होने के संबध में बात करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है।
आखिर कब तक आम जनता परेशान होती रहेगी।