भाजपा सरकार ने किसानों के पेट पर लात मारने और सीने पर गोली चलाने का कार्य किया है : पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत
Monday, September 9, 2024
Edit
सैलाना - पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसान रैली के माध्यम से सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपए करने की मांग की
गेहलोत ने कहा - पूर्व मुख्यमंत्री कहते थे किसानों को दोगुना फायदा कराऊंगा और प्रधानमंत्री कहते है कि 2022 में जब देश आजादी की 75 वी वर्षगांठ मनाएगा तब तक मैं किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा। यह सब झूठे वादे व प्रलोभन प्रदेश व केंद्र सरकार ने किसानों से किए।
उक्त बातें पूर्व विधायक हर्षविजय गहलोत ने किसान रैली को संबोधित करते हुए कहीं ।
साथ ही पूर्व विधायक ने पिपलिया मंडी में किसान गोलीकांड का जिक्र कर कहा कि यह सरकार किसानों के पेट पर लात और सीने पर गोली चलाने का कार्य करती है। आज खेती घाटे का सौदा बन गई है। किसानों की लागत तक पूरी नहीं होती। महंगाई के कारण कीटनाशक दवाइयां,रसायन दिन-ब-दिन महंगे होते जा रहे हैं साथ ही क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों की आधी से ज्यादा फसल खराब हो गई है। सरकार को सोयाबीन का समर्थन मुल्य 6000 रुपए करना चाहिए जिससे क्षेत्र व प्रदेश के सभी किसानों को लाभ पहुंच सके ।
बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए किसान पुरानी नगर पालिका स्थित पूर्व विधायक के निवास स्थान पर एकत्रित हुए । यहां से रैली के रूप में नगर से होते हुए हाथों में सोयाबीन समर्थन मूल्य 6000 रुपए करने की तख्तियां लिए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां तहसीलदार कैलाश कन्नौज के हाथों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप।