यूसीमास वर्ल्ड कप के चयन के लिए अहमदाबाद जायेगें बैतूल के हर्षल खोडके।
Wednesday, October 2, 2024
Edit
22 राज्यों के 88 प्रतियोगियों के बीच होगी अंकगणित की प्रतियोगिता
बैतूल 8वीं क्लास में अध्यनरत यूसीमास बगडोना के छात्र हर्षल खोडके आगामी 6 अक्टुबर 2024 को अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन, वस्त्रपुर, अहमदाबाद में वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में चयन हेतु अहमदाबाद जायेगें । लगभग तीन वर्ष से यूसीमास बगडोना के छात्र हर्षल ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहले अप्रैल 2024 में इंदौर में आयोजित यूसीमास स्टेट कॉम्पीटिशन में टोटल 420 अंक में से 390 अंक हासिल कर 13 जिलों के 13 प्रतियोगियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद नेशनल चयन राऊण्ड ऑनलाईन 6 सितम्बर 2024 को आयोजित हुआ जिसमें कुल 5 जिलों के 5 प्रतियोगियों में हर्षल ने कुल 670 में से 515 अंक हासिल करके द्वितीय स्थान पर रहे। वर्ल्ड कप के चयन हेतु भारत के 22 राज्य से लगभग 88 प्रतियोगियों के साथ आगामी 6 अक्टूबर 2024 को वर्ल्ड कप चयन प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वर्ल्ड कप नेशनल प्रतियोगियों में से केवल 4 प्रतियोगियों का चयन किया जायेगा जो वर्ल्ड कप में यूसीमास इंडिया का नेतृत्व करेंगे। वर्ल्ड कप प्रतियोगिता 14 एवं 15 दिसम्बर 2024 को दिल्ली यूनीर्वसिटी, दिल्ली में आयोजित यूसीमास की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के साथ ही सम्पन्न होगी । वर्ल्ड कप में 35 देशों 4-4 प्रतियोगी यूसीमास प्रतियोगी शामिल होंगे। वर्ल्ड कप चयन प्रतियोगिता में अंकगणित के जोडना, घटाना एवं गुणा भाग के कठिन से कठिन 90 प्रश्न 23 मिनट में हल करने का लक्ष्य होगा । सभी प्रतियोगी 5 से 13 आयुवर्ग के शामिल रहेंगे ।
अबेकस शिक्षा के लिये विश्व में अग्रणी संस्था यूसीमास (यूनीवर्सल कांसेप्ट ऑफ मेंटल अर्थमेटिक सिस्टम) जो भारत सहित विश्व के 80 देशों में संचालित होती है जो 5 से 13 वर्ष के बच्चों का अबेकस शिक्षा के माध्यम से सम्पूर्ण मस्तिष्क विकास पाठ्क्रम संचालित कराती है। यूसीमास प्रतिवर्ष यूसीमास छात्रों के लिए स्टेट, नेशनल एवं इन्टरनेशनल प्रतियोगिताए आयोजित करती है इस वर्ष अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के साथ वर्ल्ड कप की प्रतियोगिता इंडिया में 10 वर्षों बाद दिल्ली में आयोजित होने जा रही है।
यूसीमास नेशनल राऊण्ड प्रतियोगिता की प्रेक्टिस हेड ऑफिस इंदौर से ऑन लाईन यूसीमास म.प्र. कोर्स माडरेटर लीना सचदेव एवं ऑफ लाईन प्रेक्टिस यूसीमास बैतूल कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले द्वारा करवाई गई है।
हर्षल खोडके की यूसीमास प्रतियोगिताओं में उपलब्धियाँ 3 बार बैतूल मैथ्स चैम्पीयन वर्ष 2022, 2023, 2024, स्टेट चैम्पीयन 2022 इंदौर, स्टेट फस्ट रनरअप 2024 इंदौर, नेशनल फस्ट रनरअप 2023 (जालंधर) रही है।
वर्ल्ड कप चयन में हर्षल को प्रोत्साहित करने के लिए यूसीमास बैतूल से यूनिट फ्रेन्चासी राजू महाले, कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले एवं हर्षल के पैरेन्ट्स मि. हरिचरण खोडके (दवा व्यवसाई, बगडोना) एवं श्रीमती अल्पना खोडके (गृहणी) भी 4 अक्टूबर रात 10 बजे इटारसी से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे ।