-->
मीडिल स्कूल रामगढ में विद्यार्थियों को शासन की योजना के तहत निःशुल्क साइकिले वितरित की गई।

मीडिल स्कूल रामगढ में विद्यार्थियों को शासन की योजना के तहत निःशुल्क साइकिले वितरित की गई।

रतलाम डेस्क

रामगढ़-शासन की योजना के तहत जिले के मीडिल स्कूल रामगढ़ में विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल वितरण श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री विक्रमसिंह चारेल, श्री रमेशचंद्र खराड़ी, श्री सुखबीरसिंह चौधरी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान 39 विद्यार्थियों को साइकले वितरित की गई।
साइकिले प्राप्त होने की खुशी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर झलक रही थी। वितरण समारोह के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। स्वागत भाषण प्रधान अध्यापक श्री रामचंद्र मईडा ने दिया। मीडिल स्कूल के शिक्षकगण राहुल परिहार, सुनीता राठौर, प्रेमलता पालीवाल, जगदीश पांचाल, भेरूसिंह राठौड़ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि शासन की योजना से विद्यार्थी साइकल प्राप्त कर अपना अध्ययन आसानी से कर पा रहे हैं। आपने कहा कि विद्यार्थी गंभीरता के साथ अध्ययन करके अपना नाम रोशन करें। कार्यक्रम को विक्रम सिंह चारेल, उपसरपंच सुखबीर सिंह चौधरी एवं रमेशचंद्र खराड़ी ने भी संबोधित किया। संचालन पंकज कुशवाहा ने किया तथा आभार राहुल परिहार ने माना।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->