इंदौर: गरबा आयोजनकर्ता निकला फिरोज खान, बजरंग दल ने आयोजन करवाया निरस्त।
Thursday, October 3, 2024
Edit
इंदौर - कल से माता की आराधना का नौ दिवसीय पर्व नवरात्र आरंभ होने को है। ऐसे में हिंदू धर्मावलंबियों से लेकर, माताजी की मूर्ति स्थापना करने वाले परंपरागत पांडाल व संस्थाएं, गरबा आयोजन करने वाले आयोजक से लेकर प्रशासन भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है, ताकि शहर में त्योहार शांति से मनाए जा सकें।
वहीं हर बार की तरह इस बार भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है एवं आयोजकों को पहले ही चेता दिया है कि किसी भी प्रकार की अश्लीलता, फूहड़ गानों पर गरबा, लव जेहाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां आदि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन व भगवा दल की इतनी समझाइश व चेतावनी के बाद भी कुछ लोग हैं जो मानने को तैयार नहीं है। आज ही इस संबंध में बजरंग दल के जिम्मेदारों को सूचना मिली कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र के गणेश नगर में आयोजित होने वाले गरबे का आयोजन कर्ता वर्ग विशेष का एक व्यक्ति है, जिसका नाम फिरोज खान है।
सूचना मिलते ही तुरंत सक्रिय हुए बजरंगी
जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गरबे के आयोजनकर्ता का वर्ग विशेष से होने का पता चला उन्होंने तुरंत ही विभिन्न माध्यमों से चेतावनी जारी कर बता दिया कि यह आयोजन बजरंग दल नहीं होने देगा, इसकी अनुमति प्रशासन द्वारा निरस्त की जानी चाहिए ।
शाम होते होते उक्त आयोजन स्थल के कर्ताधर्ता ने सामान समेटना शुरू कर दिया । इसके बाद बजरंग दल के पदाधिकारीयों ने भंवरकुआं थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर उक्त विषय के बारे में अवगत करवाया एवं अनुमति निरस्त करने की मांग की।
जब मूर्ति पूजा नही करते तो, गरबा आयोजन के पीछे क्या मंशा है ?
बजरंग दल के जिला सह मंत्री विजय कालखोर,जिला संयोजक राम दांगी, पप्पू राठौर , राहुल मालवीय के साथ अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में कहा कि - आयोजक वर्ग विशेष का है , जोकि मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते, तो वे माता की विधि विधान से पूजा कैसे करेंगे ? ऐसे आयोजन कर्ताओ द्वारा हिन्दू मान बिंदुओ से खिलवाड़ ही किया जाएगा। साथ ही ऐसे आयोजनों में जेहादी गतिविधियों, अश्लीलता, फूहड़ता होने की भी संभावना है।
बजरंग दल ने आवेदन के द्वारा चेतावनी भी दी है कि यदि उक्त आयोजन की अनुमति निरस्त नहीं की जाती है तो फिर बजरंग दल अपनी शैली में कार्यवाही करेगा एवं इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
बजरंग दल राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है - विजय कालखोर
बजरंग दल के जिला सहमंत्री विजय कालखोर ने बात करने पर बताया कि - बजरंग दल राष्ट्र व धर्म की रक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा। इस प्रकार के आयोजन से लव जेहाद की घटनाओं को बढ़ावा देने की मंशा प्रतीत होती है.
प्रशासन की भी लापरवाही
मामले में देखा जाए तो प्रशासन की भी लापरवाही सामने आती है। विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस विषय में पहले ही अवगत करवा दिए जाने के बाद भी उक्त आयोजन की अनुमति कैसे प्रशासन द्वारा दे दी गई ? क्या प्रशासन व पुलिस के जिम्मेदार आयोजनों के आयोजक आदि की जानकारी नहीं मांगते ? किसी प्रकार के टकराव की स्थिति यदि इस वजह से बनती तो कौन जिम्मेदार होता ?
गरबा धार्मिक आयोजन है ना कि कोई इवेंट
प्रशासन को अनुमति देते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि गरबा एक धार्मिक आयोजन है। इसलिए आयोजनों की अनुमति देते समय आयोजक आदि को देख कर, गौर कर ही अनुमति दी जानी चाहिए। यह कोई इवेंट नहीं है कि आप हर किसी को अनुमति दे दें। जरा सी गलती से मामला संवेदनशील हो सकता है यह प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए।