इंदौर : गरबा पंडाल में फोटो - वीडियो बना रहे थे वर्ग विशेष के दो युवक,बजरंगियों ने पकड़ कर की धुनाई, दोनों युवकों पर 151 के तहत मामला दर्ज ।
Friday, October 4, 2024
Edit
इंदौर - शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाड़ी अड्डा के गरबा पांडाल में कल हंगामा खड़ा हो गया।
इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया कि कल रामेश्वरम जिले के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग गरबा पंडालों में जाकर अश्लीलता एवं वर्ग विशेष के युवकों पर निगरानी रख रहे थे। तभी 11.30 बजे के आसपास गाड़ी अड्डा स्थित गरबा पंडाल पर दो युवक फोटो ले रहे थे और वीडीयो बना रहे थे।
उक्त युवकों पर शंका होने पर जब कार्यकर्ताओं ने युवकों से उनके नाम पूछे तो उन्होंने उनके नाम वैभव व अनुज बताए। जब उनसे पहचान पत्र मांगे तो दोनों युवक आनाकानी करने लगे। जिस पर कार्यकर्ताओं ने थोड़ी सख्ती की तो उन्होंने उनके वास्तविक नाम तामीर और रिहान बताए।
इस पर आसपास के लोग भी आक्रोशित हो गए एवं मौके पर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर उक्त दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई।
पहले ही पुलिस कमिश्नर को पत्र के माध्यम से करवा चुके आपत्ति से अवगत - दरेकर
विहिप के प्रवीण दरेकर ने बताया कि - संगठन द्वारा पहले ही इंदौर के कमिश्नर को 16 बिंदुओं वाला पत्र दिया जा चुका है, उसमें भी वर्ग विशेष के युवकों की एंट्री पर आपत्ति ली गई थी। हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे नौ दिन सभी गरबा पंडालों पर पैनी नजर रहेगी।
युवकों पर 151 के तहत कार्यवाही
मामले में रावजी बाजार पुलिस ने तामीर पिता नारू शाह निवासी सदर बाजार, रिहान शुभान शाह अली निवासी पोलो ग्राउंड के खिलाफ 151 के तहत कार्यवाही की है।
इस दौरान मौके पर बजरंग दल के विजय कुमार, देवा, राजेश, शरद,राहुल,आयुष,अरुण,मयूर, करण,हरीश,शुभम, सचिन, प्रतीक, धीमान सहित बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।