सैलाना: विधायक डोडियार ने हरथल और कोटड़ा में तालाबों का भूमि पूजन किया
Friday, October 4, 2024
Edit
सैलाना - सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा क्षेत्र के रावटी अंचल के गाँव हर्थल और कोटड़ा में किसानों के कृषि सिंचाई के लिए हर्थल में 64 लाख और कोटड़ा में 69 लाख रुपए की लागत राशि के बनने वाले तालाबों का भूमि पूजन किया।
स्थानीय लोगों का पलायन रोकेंगे - विधायक डोडियार
भूमि पूजन के पश्चात विधायक डोडियार ने कहा - कि मेरा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान इलाक़ा है, जो आजीविका का एक मात्र साधन भी है। इसलिए लगातार क्षेत्र में तालाबों का निर्माण करते रहेंगे। डोडियार ने कहा कि क्षेत्र के लोग मज़दूरी पर निर्भर होते है, जो ज़्यादातर लोग पलायन पर होते है।इसलिए सिंचित खेती के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था कर पलायन रोकेंगे।
भूमि पूजन के दौरान विधायक डोडियार के साथ ग्राम हर्थल पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि थावरा गरवाल, कोटड़ा पंचायत के सचिव, सरपंच ,विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवड़ा, दिनेश गरवाल, छोटेलाल डोडियार सहित किसान उपस्थित रहे।