विधायक डोडियार ने क्षेत्र की विभिन्न पंचायत में पेय जल आपूर्ति के लिए टैंकर वितरित किए।
Monday, October 7, 2024
Edit
सैलाना - विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधायक निधि से क्षेत्र की विभिन्न पंचायत में टैंकर वितरण का कार्य किया जा रहा है। डोडियार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई गांव है जहां पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती है इस समस्या दूर करने के लिए गांव से निरंतर टैंकर कि माँग आ रही थी जहाँ पीने के पानी की बहुत समस्याएँ होती है इसलिए विधानसभा क्षेत्र के समस्या ग्रस्त गाँवों की संबंधित पंचायतों अर्थात् कोटड़ा, मकोडियारूंदी, पुण्यखेड़ी,महापुरा, सालरापाड़ा, कोलपुरा, लुणी, संसार,भामट, कुआझागर में टैंकर वितरित किए। विधायक डोडियार क्षेत्र में जन समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर सक्रिय रह कर कार्य कर रहे है।