कन्या शिक्षा परिषद सैलाना में छात्राएं बैठी धरने पर।
Monday, October 7, 2024
Edit
सैलाना बायपास रोड स्थित कन्या शिक्षा परिसर स्कूल की छात्राएं अपने शिक्षक के निलंबन के खिलाफ परिसर प्रांगण में धरने पर बैठी।
धरने पर बैठी बालिकाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की सूचना मिलते ही सैलाना एसडीएम मनीष जैन विधायक कमलेश्वर डोडियार मौके पर पहुंचे धरने पर बैठी बालिकाओं से चर्चा की चर्चा के दौरान बालिकाओ द्वारा बताया गया की कन्या शिक्षा परिसर के पूर्व शिक्षक कन्हैयालाल बेरवा जिन्हें निलंबित कर दिया गया है सर की कोई गलती नहीं है हमें उनसे ही पढ़ना है।
मामला कुछ दिन पहले हुए कन्या शिक्षा परिसर के दो शिक्षको के बीच विवाद का है परीक्षा में ड्यूटी को लेकर शिक्षको में विवाद हुआ था यह मामला थाने तक पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा जांच पंजीबद्ध कर दोनों शिक्षकों को निलंबित कर था।
किंतु छात्राओं का कहना है कि कन्हैयालाल बेरवा सर की को कोई गलती नहीं है सर ने किसी प्रकार की मार पिट नहीं की है हमे बेरवा सर से ही पढ़ना है छात्राओं ने कहा कि प्रिंसिपल द्वारा इस मामले को लेकर चुप रहने को कहा जाता है सर के साथ न्याय होना चाहिए ।
छात्राओं के धरने की जानकारी मिलते जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त रंजना सिंह बघेल और वरिष्ठ अधिकारी प्रीति जैन ने भी मौके पर पहुंच कर छात्राओं से बात की।