-->
अंकगणित के वर्ल्ड कप 2024 नेशनल राउण्ड में चयनित हुए हर्षुल खोड़के वापसी पर हुआ जोरदार स्वागत।

अंकगणित के वर्ल्ड कप 2024 नेशनल राउण्ड में चयनित हुए हर्षुल खोड़के वापसी पर हुआ जोरदार स्वागत।

बैतूल डेस्क

भारत के 3 प्रतियोगियों के साथ दिल्ली में 14 दिसम्बर को 30 देशों के 90 प्रतियोगियों के साथ होगा वर्ल्ड कप 2024 के लिए अंकगणित का करेगें मुकाबला

बैतूल - बैतूल के ग्रोवेल अबेकस एकेडमी में यूसीमास अबेकस का कोर्स करने वाले 8वीं क्लास में पढ़ने वाले हर्षुल खोड़के का चयन यूसीमास भारत द्वारा आयोजित नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिता के साथ वर्ल्ड कप 2024 के लिए चयनित हुए है । वर्ल्ड कप 2024 का नेशनल चयन राउण्ड 6 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन, अहमदाबाद गुजरात में हुआ। जिसमें अलग-अलग स्टेट से चयनित कुल 29 प्रतियोगी शामिल हुए जिसमें 23 मिनट में अंकगणित के 90 सवालों को लिखित में हल करने का लक्ष्य था। जो अबेकस टूल एवं मेंटल शामिल थे जिसमें जोड़, घटाना, गुणा, भाग शामिल था। प्रतियोगिता के तुरन्त बाद आन्सर सीट चेक की गई एवं रिजल्ट की घोषणा हुई जिसमें हर्षल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मध्यप्रदेश से ही पार्थ सोनी भी चयनित रहे । अन्य 2 चयनित प्रतियोगियों में सूरत एवं मुम्बई शामिल रहे। सभी प्रतियोगियों को यूसीमास इंडिया सी.ई.ओ. मि. स्नेहल कारिया ने चयन राउण्ड का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्रतियोगिता आगामी 14 दिसम्बर 2024 को दिल्ली युनिर्वसिटी, दिल्ली में आयोजित होगी। जिसमें 30 देशों के 90 प्रतियोगी शामिल रहेंगे । मध्यप्रदेश के प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करने के लिए यूसीमास मध्यप्रदेश के सी.ई.ओ. मि. नीरज गोयल एवं श्रीमती अमृता गोयल उपस्थित रहे। इसके अलावा हर्षल के साथ यूसीमास बैतूल से मि. राजू महाले, यूनिट फ्रेन्चायसी, बैतूल एवं कोर्स इन्स्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले के अलावा हर्षुल के पैरेन्ट्स मि. हरिचरण खोड़के एवं श्रीमती अल्पना खोडके भी चयन राउण्ड में उपस्थित रहे ।
हर्षल को चयन राउण्ड की प्रेक्टिस ऑन लाईन इंदौर से यूसीमास कोर्स माडरेटर श्रीमती लीना सचदेव एवं बैतूल में ऑफलाईन कोर्स की प्रेक्टिस कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले द्वारा करवाई गई ।

बैतूल वापसी पर हुआ शानदार स्वागत

वर्ल्ड कप 2024 में चयनित होकर वापसी पर यूसीमास बैतूल के ऑफिस में हर्षल खोडके सहित हर्षल के साथ गई टीम का गाजे-बाजे के साथ समाज सेवी हेमचन्द दुबे, एकेडमी पैरेन्ट्स एवं एकेडमी स्टाफ द्वारा फूल माला, गुलदस्ते एवं मुह मीठा करवा कर स्वागत किया एवं हर्षल को वर्ल्ड कप 2024 में चयनित होने की बधाई एवं वर्ल्ड कप को भारत में पुनः लाने के लिए आशीष एवं शुभकामनाए दी । एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती महाले ने बताया कि यह पहला अवसर है कि वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के लिए हमारी एकेडमी एवं जिले से कोई छात्र प्रथम बार चयनित हुआ है उन्होंने हर्षल सहित सभी चयनित प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->