मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सैलाना जिला रतलाम जनपद पंचायत सैलाना में "स्वच्छता ही सैवा " कार्यक्रम का हुआ समापन।
Wednesday, October 2, 2024
Edit
सैलाना- आज 2 अक्टूबर 2024 गांधी जी जयंती के राष्ट्रीय पर्व पर जनपद पंचायत सैलाना में सभागृह में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई रामचंद्र चारेल , जनपद सीईओ श्री मालवीय जी व जनपद उपाध्यक्ष सुरजबाई डोडियार ने राष्टपिता महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया l तत्पश्चात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सीधा प्रसारण को देखा गया l 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक कार्यक्रम में सक्रिय कार्यकर्ता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l वही जनपद परिसर में पौधा रोपण किया व परिसर में साफ़ सफाई की गई तथा स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई l इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई , सीईओ गोवर्धन जी मालवीय ,जनपद उपाध्याक्ष जन अभियान परिषद् सैलाना ब्लाक समन्वयक रतनलाल चरपोटा, जनपद सदस्य संजय आशर्मा , परामर्शदाता विक्रम कुमार शर्मा, दिनेश कुमार गेहलोद, सुखलाल निनामा, व सीएमसीएल डीपी के छात्र छात्राऐ उपस्थित रहै।