-->
रतलाम का सी.एम. राईज विनोबा स्कूल बना विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल

रतलाम का सी.एम. राईज विनोबा स्कूल बना विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल

रतलाम डेस्क

रतलाम के विनोबा नगर सीएम राईज स्कूल ने गुरुवार को कीर्तिमान स्थापित किया। लंदन की संस्था टी 4 एजुकेशन ने वर्चुअल कार्यक्रम में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल की घोषणा की। मध्यप्रदेश के छोटे से शहर रतलाम के एक सरकारी स्कूल ने पूरे विश्व के स्कूलों को मात देकर आकाशीय कीर्तिमान स्थापित करते हुए इनोवेशन केटेगरी में विश्व में प्रथम स्थान हासिल किया। संभवतः इस उपलब्धि तक पंहुचने वाला यह पहला और भारत का एकमात्र सरकारी स्कूल है।

पुरस्कारों की घोषणा करते हुए टी 4 एजुकेशन के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विकास पोटा ने सीएम राइज विनोबा की टीम और मध्यप्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय शिक्षा का सृजन किया जा रहा है। यह दुनिया भर के शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा है।इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य संध्या वोहरा, उपप्राचार्य गजेन्द्रसिंह राठौर समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी तथा पालकगण खुशियां मनाते रहे। टी 4 एजुकेशन और विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों के संस्थापक विकास पोटा ने लंदन से रतलाम के सीएम राईज स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि भारत में सीएम राइज स्कूल विनोबा, रतलाम को इनोवेशन के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 प्रदान करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।एलईडी स्क्रीन पर लंदन से वर्चुअल अनॉउसमेंट किया गया था। इसमें 100 से ज्यादा देशों के स्कूलों में इनोवेशन समेत 4 श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंतराराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशियाई देशों के बड़े-बड़े निजी स्कूल प्रतियोगिता में सम्मिलित थेो। ज्ञातव्य है कि रतलाम के सीएम राईज स्कूल को इसी साल के शुरुआती दौर में विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शामिल किया गया था। बाद में 19 सितंबर को तीन सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में सी.एम. राईस स्कूल रतलाम ने स्थान बनाया था। 24 अक्टूबर को हुए ग्लोबल अनाउंसमेंट में इस स्कूल ने आखिरकार दौड़ में सर्वश्रेष्ठ बनकर ही दम लिया है।रतलाम में इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार ने जब पीएमश्री और सीएम राईज स्कूलों की अवधारणा रखी थी तो यही सोच थी कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिले। गर्व की बात है कि रतलाम के सीएम राईज स्कूल ने इसे चरितार्थ किया है।


--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->