-->
अलीराजपुर:कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया।

अलीराजपुर:कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपुर- कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्टर परिसर में कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि संविधान की प्रस्तावना भारत के संविधान की चाबी है यह संक्षिप्‍त रूप से संविधान के उद्देश्य को बताती है।  उन्होंने  बताया कि 26 नवम्बर 1949 भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान को अंगीकृत कर भारत के नागरिकों को समर्पित  किया था । उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर 1949 को पारित इस संविधान 26 जनवरी 1950 को भारत में लागू किया था। जिसके पश्चात मूल रूप से गणतंत्र एवं लोकतंत्रामक भारत का सही मायने में उदय हुआ ।
संविधान के प्रस्तावना के पाठन के पश्चात कलेक्‍टर डॉ बेडेकर , प्रभारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल सहित जिला अधिकारियों ने संविधान सभा में संविधान निर्माण में तत्कालीन मध्य प्रदेश के नागरिकों एवं विभूतियों का वर्णन किया गया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि भारतीय संविधान का ड्राफ्ट बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की अध्‍यक्षता  वाली ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा तैयार किया गया था । इनके साथ ही संविधान सभा रविशंकर शुक्ल , कुसुमकांत जैन ,सेठ गोविंद दास , मास्टर लाल सिंह सिनसिनवार , भगवंतराव  मंडलोई ,हरि विष्णु कामथ ,फ्रैंक एंथोनी , राधावल्लभ विजयवर्गीय , सीताराम जाजू , अवधेश प्रताप सिंह , शम्भूनाथ शुक्ल ,बाबू रामसहाय , विनायक सीताराम सरवटे ,आचार्य रघुवीर , राजकुमारी अमृत कौर आहलूवालिया , बृजलाल बियाणी , बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल , डॉ. हरिसिंह गौर , घनश्‍याम सिंह गुप्त ,पंजाबराव शामराव देशमुख ,आर. लालकृष्ण सिधवा ,शंकर त्रिम्बक  धर्माधिकारी , काजी सैय्यद करीमुद्दीन , मन्‍नूलालजी द्विवेदी  , लक्ष्‍मण श्रवण भाटकर , श्रीराम सहाय तिवारी , गोपीकृष्ण विजयवर्गीय , बृजराज नारायण , हेमचन्द्र जगोबाजी खांडेकर जैसी म.प्र की महान विभूतियों ने संविधान सभा के सदस्य रहकर  संविधान निर्माण अमूल्य योगदान दिया ।
कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कहा कि भारत के नागरिक और शासकीय सेवक होने के नाते हमे संविधान के मूल्यों का हमेशा पालन करना चाहिए । भारत सरकार द्वारा 2015 से इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाना प्रारंभ किया । जिसके अवसर पर संविधान निर्माताओं को एवं उनकी मूल भावनाओं को हम याद करते है।  इस दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर जीपी अग्रवाल , सुश्री निधि मिश्रा , जिला कोषालय अधिकारी डीडी मिश्रा , प्रभारी सहकारिता उपायुक्त श्री जीएल सोलंकी समेत जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->