अलीराजपुर:मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम पंचायत कानपुर में बोरी बंधान का कार्यक्रम किया गया।
Sunday, November 24, 2024
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
अलीराजपूर- ग्राम कानपुर में नवंकुर संस्था कानपुर ग्राम उत्थान सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में आओ बनाए स्वर्णिम मध्य प्रदेश व समग्र ग्राम विकास हेतु गांव का पानी गांव में पानी बचाओ पानी रोको के उद्देश्य को लेकर बोरी बंधान का कार्यक्रम किया गया बोरी बंधान से वहां पर एकत्र पानी को गेहूं चने जैसी फसल को खेती करने के लिए आसपास के किसानों को जानकारी दी साथ ही जंगली जानवर व मवेशियो और पक्षियों को पीने के पानी की सुविधा भी होगी इसी भाव से 111 बोरीयों का बोरी बंधान जन भागीदारी के माध्यम से श्रमदान द्वारा बनाया गया जिसमें हमारे नवंकुर संस्था के सचिव मगन सिंह चौहान ने बोरी बंधान का महत्व बताते हुए विस्तृत जानकारी दी। 
कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था से मगन सिंह चौहान जगदीश रावत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता जालम सिंह, चौहान,राजशेखर चौहान, पिरला चौहान भेराम चौहान ,भेरलीया भाई मुकला भाई, वेस्ता भाई माधुसिंह चौहान, फतु चौहान,राधु चौहान भारत चौहान और ग्राम के लोग उपस्थित रहे।