-->
आम्बूआ थाने पर मंडलोई की जगह डाबर संभालेंगे कार्यभार

आम्बूआ थाने पर मंडलोई की जगह डाबर संभालेंगे कार्यभार

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

आम्बूआ:- देर रात पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश व्यास जिले भर में निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया ! जिसमें डेढ़ वर्ष से थाना प्रभारी के रूप में पदभार संभालने वाले मिलनसार एवं सभी के बीच अपनी अच्छी प्रतिष्ठा एवं अपराध में अंकुश लगाने वाले थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई का पुलिस कोतवाली अलीराजपुर के लिए स्थानांतरण किया गया! उनकी जगह पर जोबट थाने पर पदस्थ उप निरीक्षक मोहन डाबर को आम्बूआ थाने की जिम्मेदारी दी है ! 
स्वागत एवं विदाई हुई
थाने के सभी स्टाफ के सदस्यों ने एवं जनप्रतिनिधियों ने डेड वर्ष सफलतम कार्य करने वाले योगेंद्र मंडलोई को विदाई दी एवं नवागत थाना प्रभारी मोहन डाबर का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->