आंबुआ: ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक सम्पन्न।
Saturday, November 23, 2024
Edit
अलीराजपुर डेस्क
आम्बुआ (वैभव जाधव)- आज पुलिस थाना आम्बुआ पर जोबट अनुभाग के डीएसपी महोदय श्री बी.एल. अटोदे, श्री सतीश द्विवेदी,थाना प्रभारी आम्बुआ योगेन्द्र मंडलोई तथा थाना आम्बुआ के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में ग्राम रक्षा समिति की बैठक थाना परिसर पर रखी गई. जिसमें थाना क्षेत्र आम्बुआ के ग्राम रक्षा समिति के 60-70 सदस्य उपस्थित हुए।