सैलाना:कुआझागर के बिजोरिया नाले पर विधायक डोडियार ने किया तालाब का भूमिपूजन
Friday, November 29, 2024
Edit
सैलाना-विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना जनपद के अंतर्गत कुआझागर गाँव में 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब निर्माण का भूमि पूजन किया।
सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र के कुआझागर गाँव बिजोरिया वाले नाले पर बनने वाले तालाब का भूमि पूजन करने के दौरान विधायक डोडियार ने बताया कि आसपास के गाँवों में किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से कृषि भूमि उपलब्ध होने के बावजूद किसान मज़दूरी पर जाने को मजबूर रहते है ऐसे में कृषि कार्य ठीक करने के लिए अच्छी गुणवत्ता में अलग अलग गाँवों में तालाब निर्माण करवा रहे है। विधायक डोडियार ने यह भी बताया कि कुआझागार में बनने वाले तालाब से कृषि सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की सुविधा होगी वही कुएँ, ट्यूबवेल और हैंडपंप आदि जल स्त्रोत भी रिचार्ज होंगे जिससे पेय जल की समस्या का भी समाधान होगा।
भूमि पूजन के दौरान विधायक प्रतिनिधि कैलाश डामर, जनपद सदस्य शंकर डिंडोर, जयस के कार्यकर्ता रायसिंह हटीला, शंभु गरवाल, कान्तु डिंडोर, आदि सहित बड़ी संख्या में कुआँझागर पंचायत के रामपुरिया और बाँकी गाँव के ग्रामजन उपस्थित रहे।