-->
आलीराजपुर:सरस्वती शिशु मंदिर सीबीएसई  विद्यालय में बाल सृष्टि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

आलीराजपुर:सरस्वती शिशु मंदिर सीबीएसई विद्यालय में बाल सृष्टि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता-वैभव जाधव

अलीराजपूर- कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर आलीराजपुर अभय जी बेडेकर पूर्व छात्र भोपाल, श्री पंकज जी पंवार (प्रांत प्रमुख विद्या भारती मालवा), अंबिका दत्त जी कुण्डल विभाग समन्वयक धार विभाग,संघ के जिला प्रचारक अनिल जी, विद्यालय  की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता जी शाह , विद्यालय की समिति के समस्त पदाधिकारी व विद्यालय प्राचार्य श्री बलिराम जी बिल्लौरे ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अतिथि परिचय विद्यालय के सचिव श्री. रोमिल जी जैन ने किया ।श्रीमान कलेक्टर महोदय बेडेकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भी सरस्वती शिशु मंदिर भोपाल का पूर्व छात्र हूं आज मुझे बचपन का विद्यालय, दीदी आचार्य व भैया बहनों के साथ भोजन मंत्र याद आ गया। मेरे समय विद्यालय में पी बोर्ड का था आज आपका शिशु मंदिर सीबीएसई बोर्ड का है गया , बालसृष्टि के आयोजन में जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समावेश किया है निश्चित ही शिक्षण में लर्निंग आउटकम्स व एक्सपिरियंसर लर्निंग आज दृष्टि गोचर हो रहा है।इस अवसर पर विद्या भारती के प्रांत प्रमुख मा.पंकज जी पंवार ने कहा - सृजनात्मकता, क्रियाशिलता, अन्वेषण व रचनात्मकता का संगम बाल सृष्टि से प्रदर्शित हो रहा है शिशु को उन्मुक्त वातावरण दे, स्वतंत्रता पूर्वक क्रियाकलापों को करने दे , पारिवारिक वातावरण व राष्ट्रीय उत्थान के पंच प्रण का संदेश दिया।
अतिथियों का स्वागत  कोषाध्यक्ष श्री.प्रतिक जी राठौड़, श्री. सतीश जी भाटी, श्री.पवन जी दीक्षित ने किया।
कार्यक्रम की विशेषताएं इस प्रकार रही
प्ले ग्रुप द्वारा क्रमशः नृत्य की प्रस्तुति रही।
कक्षा 3 से 12 के भैया - बहिनों द्वारा 11 कक्षो मे सभी विषयों के चार्ट व माॅडलों की प्रदर्शनी व कक्षों को NEP राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया ।अर्द्धवार्षिक पाठ्यक्रम में से प्रश्नों के उत्तर देने वाली भैया /बहिनो की  54 टोलीयां थी जिनसे आमंत्रितो ने अनेको उत्तर जाने।
प्रत्येक विषय  कक्ष में दो-दो भैया -बहिन अपने विषय से संबंधित ऐतिहासिक गौरवशाली महापुरुषों की वेशभूषा  मे तैयार हुए थे। 
कार्यक्रम का आभार व्यक्त विद्यालय उपाध्यक्ष श्री जवाहरलाल जी जैन ने किया।
बालसृष्टि कार्यक्रम मे शिशु वाटिका के भैया बहिनो के 18 नृत्यो की प्रस्तुतियां समानांतर हो रहे थे। आयोजन मे बडी संख्या मे अभिभावक की व धार विभाग  के प्रधानाचार्य/प्राचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मोनिका दीदी डावर ने किया।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->