-->
अलीराजपुर:राष्‍ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत बकरी पालन योजना द्वारा अभी तक 5 लाख का मुनाफा अर्जित किया - प्रदीप सिंह राठौड़

अलीराजपुर:राष्‍ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत बकरी पालन योजना द्वारा अभी तक 5 लाख का मुनाफा अर्जित किया - प्रदीप सिंह राठौड़

अलीराजपुर डेस्क

सफलता की कहानी

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपुर-श्री प्रदीप सिंह राठौड़ निवासी ग्राम कालिखेतर जिला अलीराजपुर के निवासी बताते हैं कि वर्ष  2023-24 पशु चिकित्सालय जोबट के डॉ पुष्‍पेन्‍द्र मण्‍डलोई से उन्होंने बकरी पालन के लिए सलाह ली । उन्होंने बताया कि वह उच्‍च स्‍तर पर बकरी पालन का कार्य करना चाहता है । डॉ मण्‍डलोई ने उन्हें राष्‍ट्रीय पशुधन मिशन के बारे में बताया कि इस मिशन के अंतर्गत बकरी पालन (500+25) मे 1 करोड लागत की योजना है जिसमे केन्‍द्र सरकार द्वारा 50 लाख अनुदान राशि का प्रावधान है । राठौड़ ने पशुपालन विभाग के सहयोग से उद्यमी मित्र पोर्टल पर आवेदन किया , आवेदन स्‍वीकृति एवं बैंक के द्वारा ऋण स्वीकृति उपरांत बकरी पालन के लिए शेड निर्माण, बोरिंग चैफ कटर क्रय किया गया । शेड निर्माण पश्चात उन्होंने 500 उन्नत नस्ल की बकरियां अलग - अलग प्रदेशों से खरीदी गई । उन्होंने बताया मेरे द्वारा बकरी पालन को उद्योग के रूप में स्थापित किया गया । उन्होंने इस उद्योग से अभी तक 5 लाख का मुनाफा अर्जित किया साथ ही प्रतिमाह 20 से 25 हजार रुपये की आमदनी भी हो रही है । श्री राठौड़ ने शासन द्वारा दी गई इस सुविधा के लिए मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया ।  कलेक्‍टर अभय अरविंद बेडेकर  ने बताया कि शासन की स्वरोजगार संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए जिले के नागरिक कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्र. 108 जिला निवेश संवर्धन केंद्र नोडल वीरेन्द्र सिंह बघेल से सम्पर्क कर सकते है ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->